हिन्दू वैवाहिक रस्मों पर एक बेहतरीन और दुर्लभ पुस्तक
कुछ रस्मों के वैज्ञानिक तर्कnnफेरे 4 या 7 ?nn\"मंढ़ा\" शादी में क्यों ?nविदाई पर थापे ?nसोलह शृंगार का महत्वn R.S.V.P. का अर्थn वैवाहिक शब्दकोषn देश विदेश की विचित्र रस्मेंn शीघ्र विवाह के उपाय nअन्य बहुत कुछ nलोग वैवाहिक रस्में निभाते हैं परन्तु उनके पीछे छिपे रहस्य अधिकांश लोगों को ज्ञात नहीं हैं | रस्में कब और कैसे निभाईं जाती हैं उनके लिए किस-किस सामान की आवश्यता होती है इस बात से भी लोग अनभिज्ञ हैं | इस पुस्तक में इन सभी के बारे में लिखने का प्रयास किया गया है | इस पुस्तक का मुख्य उदेश्य सनातन संस्कृति को जीवित रखना है |