 
                अंक शास्त्र को काम शब्दों में ज्यादा समझाने की एक छोटी सी कोशिश
इस पुस्तक में मैंने गागर  में सागर भरने की कौशिश मात्र की है अंक शास्त्र में ,, मूलांक  , भाग्यांक ,nनामांक क्या है मूलांक से जुड़ी , काम आने वाली ज्यादा से ज्यादा  जानकारी देने की चेष्ठा की है,वर्ग  कुंडली,जीवन साथी का चुनाव , वर्ष फल , माह  फल  व दैनिक फल ,जातक  द्वारा किये प्रश्नों के उत्तरो  लोशूग्रिड को सरल तरीके से समझाने की कौशिश  करी है ,मूलांक के साथ कुछ उपाय भी दिए गए है nताकि पाठकगण इनका भरपूर फायदा उठा सके nज्योतिष शास्त्र का में कोई बहुत बड़ा ज्ञानी नहीं हु ,यह पुष्तक एक आम आदमी को ध्यान में रखकरn लिखी गई है, स्कूलों में पढ़ाये  जाने वाले हर विषय की बाज़ार में एक कुंजी मिलती है मेरी यह  पुस्तक भी सही माईनो  में अंकशास्त्र की उपयोगी ज्ञानवर्धक कुंजी है