DEAR FREINDS , PM NARENDER MODI JI HAVE VERY GOOD HOROSCOPE , READ ARTICLE
श्री नरेंद्र मोदी जी की कुंडली हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का जन्म 17 सितंबर 1950 11:00 बजे सुबह गुजरात के मेहसाणा में हुआ है वर्तमान में इन की दशा चंद्रमा में बुध की 10 फरवरी 2019 तक चलेगी फिर उसके बाद 10 फरवरी 2019 से 10 सितंबर 2019 तक चंद्रमा में केतु की अंतर्दशा रहेगी जो कि इनको परेशान करेगी लेकिन जब पूरी कुंडली का अध्ययन कर रहे हैं तो इनकी वृश्चिक लग्न की कुंडली है लग्न में मंगल और चंद्रमा का जबरदस्त योग है और ज्योतिष के अनुसार जब कभी भी व्यक्ति का केंद्र में मजबूत ग्रह हो ऐसे लोग अपने संगठन को नेतृत्व को बहुत ही सक्षम रूप से प्रदान करते हैं यह यशस्वी प्रधानमंत्री जी की अद्भुत पराक्रम और अपने साथ लोगों को जोड़ने की क्षमता से यह विश्व विख्यात व्यक्तित्व और कड़े फैसले को लेने के लिए जाना जाएगा ! मोदी जी की कुंडली में 10 11 2028 तक भारत का नेतृत्व करने की पूर्ण योग है ! अगले प्रधानमंत्री के तौर पर भी यह निश्चित विजयी होंगे दूसरे नए साथी भी भाजपा के साथ सहयोग करेंगे ! देश में लोग उनकी मन की बात को समझेंगे ! मुस्लिम महिलाओं का अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा और वह ऐसी सरकार देने में सक्षम होंगे जिससे कि पूर्ण रूप से देश का हर क्षेत्र में विकास होगा देश समृद्धि की ओर बढ़ेगा ! भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और विपक्ष के लोग इन को किसी प्रकार से हरा नहीं पाएंगे भारत की कुंडली और विपक्ष के नेताओं की कुंडली का अध्ययन करने के बाद भगवान की कृपा से ऐसे लग रहा है कि मोदी जी ही निश्चित तौर पर अगले चुनाव में भी भारत को अपना नेतृत्व देंगे और देश को विश्व शक्ति बना देंगे कोई भी दुश्मन आंख उठाकर भी नहीं देख सकेगा यह निश्चित है ओम नमः शिवाय
http://www.futurestudyonline.com/Article-Details/372