【 राशि 】
वेदपुरुष का "नेत्र" ज्योतिष को कहा जाता है।
प्रश्न.1 राशि किसे कहते है ?
उत्तर. राशि चक्र के बारह भागो को राशि कहते है ।
👉बारह राशि होती है जो, निम्नलिखित है
1.मेष ।
2.वृष
3.मिथुन
4.कर्क
5.सिंह
6.कन्या
7.तुला
8.वृश्चिक
9.धनु
10.मकर
11.कुम्भ
12.मीन ।।
◆राशियों के वर्ण◆
ब्राह्मण● वृष, वृश्चिक, मीन ।
क्षत्रिय ● मेष, सिंह, धनु ।
वैश्य ● मिथुन, तुला, कुंभ ।
शूद्र● कर्क, कन्या, मकर ।
【ह्रस्व, सम, दीर्घ, राशियां 】
ह्रस्व • मेष, वृष, कुम्भ, मीन ।
सम • मिथुन, कर्क, धनु, मकर ।
दीर्घ • सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक ।
【राशियों की दिशा】
पूर्व • मेष, सिंह, धनु, ।
पश्चिम • वृष, कन्या, मकर ।
उत्तर • मिथुन, तुला, कुम्भ ।
दक्षिण • कर्क, वृश्चिक, मीन ।
प्रश्न.2 बारह राशियों में कितने अंश होता हैं ?
उत्तर- 360° अंश ।
प्रश्न.3 एक राशि में कितने अंश का होता है ?
उत्तर- 30° अंश ।
प्रश्न.4 एक अहोरात्र में कितने राशियों का उदय होता है ?
उत्तर- बारह राशियों का ।
प्रश्न.5 बारह राशियां किसको दर्शाती है ?
उत्तर - कालपुरुष को ।
👉राशियों का स्वरूप राशियों के नाम के अनुसार तत्व, स्वरूप है । जैसे ......
1.मेष = बकरे के समान ।
2.वृष = बैल के समान ।
3.मिथुन = स्त्री पुरुष के जोड़े के समान ।
4.कर्क = केकड़े के समान ।
5.सिंह = शेर के समान ।
6.कन्या = एक कन्या के समान ।
7.तुला = तराजू के समान ।
8.वृश्चिक = बिच्छुके समान ।
9.धनु = मनुष्य जैसे हाथ मे धनुष बाण कमर के नीचे घोड़े जैसे ।
10.मकर = मगरमच्छ के समान ।
11.कुम्भ = कलश लिए पुरुष ।
12.मीन = दो मछलियों के समान ।
【 चर स्थिर द्विस्वभाव राशियां 】
चर = मेष, कर्क, तुला, मकर ।
स्थिर = वृष, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ ।
द्विस्वभाव = मिथुन, कन्या, धनु, मीन ।
【 क्रूर सौम्य राशियां 】
क्रूर = मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु, कुम्भ ।इन्हें पुरुष राशियां भी कहते है ।।
सौम्य = वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर, मीन इन्हें स्त्री राशियां कहते है ।
【 शीर्षोदय, पृष्ठोदय, उभयोदय राशियां 】
शीर्षोदय = सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, कुम्भ ।
पृष्ठोदय = मेष, वृष, कर्क, धनु, कुम्भ ।
उभयोदय = मिथुन, मीन ।
नोट = सभी "शीर्षोदय" राशियां दिन में बलवान होती है तथा मिथुन सहित "पृष्ठोदय" राशियां रात्रि में बलवान होती है, "मीन" राशि गोधूलि बेला में बलवान होती है ।।
【 अग्नि, भू, वायु, जलतत्व राशियां 】
अग्नि तत्व = मेष, सिंह, धनु ।
भूमि तत्व = वृष, कन्या, मकर ।
वायु तत्व = मिथुन, तुला, कुम्भ ।
जल तत्व = कर्क, वृश्चिक, मीन ।।
【मेष ,वृश्चिक 】= *मंगल*
【वृष ,तुला 】= *शुक्र*
【मिथुन,कन्या 】= *बुध*
【कर्क 】 = *चन्द्रमा*
【सिंह 】 = *सूर्य*
【धनु, मीन】 = *गुरु*
【मकर, कुम्भ】= *शनि*
1.मेष । 2.वृष 3.मिथुन 4.कर्क 5.सिंह 6.कन्या 7.तुला 8.वृश्चिक 9.धनु 10.मकर 11.कुम्भ 12.मीन ।।
ज्योतिष को \"नेत्र\" भी कहा जाता है
वेदपुरुष का \"नेत्र\" ज्योतिष को कहा जाता है
bhut mast lekh
very good article by sir ji
very nice article
Primary Kundli gyan
MAST !
bhut bhut khub
kya baat hai sir
very good knowledge
ज्योतिष को नेत्र कहा जाता है।
very good knowledge astrology and rashi
Nice