धनु से मीन राशि तक को समझना होगा आसान । आकृति से प्राप्त राशि के नाम और नाम से प्राप्त गुण-स्वरूप को ध्यान में रखना आवश्यक समझें यदि हम इसे भुल से समझने का प्रयास नहीं करेंगे तो कहीं न कहीं हम अपने आप को ज्योतिष में कमजोर महशुस करेंगे । हमारा प्रयास है कि हम जितनी सरलता से ज्योतिष की गहरायी को समझने का प्रयास करते हैं आपलोग भी इसका अनुसरण कर ज्योतिष का आनन्द ले सकते हैं । आज आप समझ सकेंगे आकृति की विशेषता ।