Peepal Puja
Share
Astro vidhi
21st Dec 2019पीपल की पूजा पीपल में देवताओं का वास होता है। पीपल को सिर्फ शनिवार (saturday) को ही छूना चाहिए। शनिवार को पीपल के वृक्ष में काले तिल, कच्चा दूध, गंगा जल, शहद, गुड़ को स्टील या चांदी के बर्तन में डालकर अर्पित करें व सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें। बस यह कार्य प्रत्येक शनिवार को करते जाएंगे, तो धीरे-धीरे दुर्भाग्य दूर होता जाएगा। पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें, फिर वापस घर आ जाएं और पीछे मुड़कर न देखें। इससे आपको धनलाभ (money gain) के साथ ही हर बिगड़ा काम बन जाएगा।
Like
(0)