*नवरात्रि के किसी भी दिन किया जाने वाला उपाय*
🔯 *ऋण मुक्ति प्रयोग*🔯
किसी भी प्रकार के कर्ज से, ऋण से मुक्ति के लिये यह एक सरल और अत्यंत प्रभावशाली प्रयोग है ।
🔸 *इसके लिये हमें चाहिये :*
गेहूं का आटा (एक कटोरी)
चीनी (आधी कटोरी)
गाय के गोबर के उपले(2-3 टुकड़े) या थोड़ी सी हवन वाली लकडी
थोड़ा सा कपूर
घी (आधी कटोरी)
🔸 *विधि :*
▪ किसी थाली में या प्लेट में सूखे आटे से अष्टदल कमल बनायें। (अष्टदल कमल बनाने के लिए चित्र देखें) ।
▪अष्टदल कमल के बीचों-बीच घी का दीपक रखें।
▪अब इस थाली को देवी मां के सामने रखें और थाली के पास ही चीनी वाली कटोरी रखें ।
▪ दीपक जलायें और धूप- पुष्प आदि से मां का पूजन करें
▪मां से प्रार्थना करें कि वो आपके जीवन से हर प्रकार के ऋण को समाप्त कर, आपके जीवन को धन-वैभव और समृद्धि से भरपूर बनायें ।
▪अब अष्ट दल कमल वाली थाली के सामने ही किसी बर्तन या छोटे हवनकुंड में उपले या हवन की लकड़ी रखें और कपूर व घी की सहायता से अग्नि प्रज्वलित करें
▪निम्न मंत्र को 21 बार बोलते हुए शुद्ध देसी घी की 21 आहुतियां दें :▪
*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल वासिन्यै स्वाहा*
मां से प्रार्थना करें कि आपको हर प्रकार से ऋण-मुक्त कर धन समृद्धि का आशीर्वाद दें ।
▪इसके पश्चात अष्टदल कमल वाले आटे को चीनी की कटोरी में मिला दें और इसे किसी डिब्बी में भर लें।
▪अब इसमें से थोड़े आटे को रोज घर से बाहर कहीं चींटियों को डालें ।
▪ आटा डालते समय ऊपर दिये गये मंत्र का 21 बार उच्चारण अवश्य करें।
▪ जैसे-जैसे चींटियां इस आटे को खाती जायेंगी, आपके जीवन से ऋण भी वैसे समाप्त होता जायेगा ।
▪ काली चीटियों को खिला पायें, तो उत्तम होगा । काली चीटियों को खिलाने से शनि व राहु दोनों ग्रहों के प्रभाव से मुक्ति मिलती है और आपको सभी प्रकार की चिंताओं से छुटकारा मिलता है ।
▪ जब तक आपको ऋण की समस्या से छुटकारा नहीं मिलता, तब तक इस उपाय को करते रहें । आटा समाप्त होने पर इस उपाय को किसी भी शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन दोहरा सकते हैं।
🔸 *विधि :*
*नवरात्रि के किसी भी दिन किया जाने वाला उपाय* 🔯 *ऋण मुक्ति प्रयोग*🔯
Very good good 👍👍
Very good good 👍👍👌👌
so cute sir ji
ऋण मुक्ति प्रयोग
bhut bhut labhkari lekh
wah sir ji
bindass
great
very nice article by Astro Ravi ji
very nice article
very good knowledge
very nice article
very nice article by sir ji