पूर्वजो के चित्र जीते जी इंसान चाहे अपने बड़ो की कद्र करे या न करे मगर मरने के बाद उसमें उसकी आस्था सी जाग जाती है कई बार लोग आस्था और प्रेम के वसीभूत होकर तो कुछ लोग लोकदिखावे के लिए भी घर में पूवजों के चित्र रखते है ,गलत दिशा या जगह पर पूवजों के चित्र रखने से परेशानिया घर में आ सकती है जबकि पूवजों के चित्र की सही दिशा घर की सुखसमृद्धि में सहायक सिद्ध हो सकती है