Astro Ajay Shastri
13th Dec 2024*16 से खरमास की शुरुआत,धनुराशि के सूर्य में शुभ कार्यों का निषेध* ग्रहों की दशा और दिशा बदलने के लिए ज्योतिष शास्त्र को महत्वपूर्ण माना गया है। जिसका प्रभाव 12 राशियों के जातक पर पड़ता है।
धनुराशि में सूर्य 15 दिसंबर रात्रि 10:10 पर प्रवेश करेंगे, इस दिन धनु संक्रांति मनाई जाती है। इसमें विवाह,मुंडन,गृह_प्रवेश,आदिशुभ_कार्य वर्जित है, शास्त्रों के अनुसार वर्ष में 2 बार खरमास आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि के सूर्य में शुभ कार्यों का निषेध, धनु एवं मीन राशि के सूर्य, सिंह के गुरु तथा सूर्य एवं गुरु के परस्पर एक दूसरे की राशि में स्थिति के समय कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। धनु_बृहस्पति की राशि है और जब भी सूर्य बृहस्पति की राशि में भ्रमण करते है,तो मनुष्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। शहर के "धारूहेड़ा चुंगी" स्थित"ज्योतिष संस्थान" के ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री के अनुसार 15 दिसंबर को अंतिम सावा होगा। क्योंकि 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत 1 महीने तक। फिर मकर संक्रांति के बाद शुरु होंगे विवाह मुहूर्त।
Like
(0)