गरीबी आने के कारण
Shareघर मे गरीबी आने के कारण :-कभी कभी ऐसा भी होता है सम्पन घर की सम्पनता धीरे धीरे समाप्त होती जाती है ,धन लाभ की जगह धनहानि होती है , वैसे तो इन सबके पीछे गृह चल और कर्म है पर कभी बार छोटी छोटी बाते जिनपर हम ध्यान नहीं देते वो भी हमें नुक्सान पहुँचती है 1. रसोई घर के पास में पेशाब करना । 2. टूटी हुई कन्घी से कंगा करना । 3. टूटे हुए सामान का उपयोग करना। 4. घर में कई दिनों तक कूडा - कचरा रखना। 5. मेहमानो व रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना। 6. बांए पैर से पैंट पहनना। 7. संध्या समय मे सोना। 8. मेहमान आने पर दुखी होना। 9. आमदनी से ज्यादा खर्च करना। 10. दाँत से रोटी काट कर खाना। 11. चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना । 12. दांत से नाखून काटना। 13. औरतो का खडे खडे बाल बांधना। 14. फटे हुए कपड़े पहनना । 15. सुबह सूरज निकलने के बाद तक सोते रहना। 16. पेड के नीचे पेशाब करना। 17. उल्टा सोना। 18. श्मशान भूमि में हसना । 19. रात में पीने का पानी खुला रखना । 20. रात में मांगने वाले को कुछ ना देना । 21. किसी का बुरा सोचना 22. पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना। 23. शौच करते वक्त बाते करना। 24. हाथ पैर धोए बगैर भोजन करना । 25. अपनी सन्तान को कोसना, गाली गलौज करना । 26. दरवाजे या दहलीज़ पर बैठना। 27. लहसुन व प्याज के छिलके जलाना। 28. साधू फकीर को अपमानित करना 29. फूक मार के दीपक बुझाना। 30. किसी और दीपक से अपना दीपक जलाना 31. ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना। 32. झूठी कसम खाना। 33. जूते चप्पल उल्टा देख कर भी उसको सीधा नही करना। 34. मंगलवार , वीरवार हजामत करना या बाल कटवाना 35. मकड़ी का जाला घर में रखना। 36. रात को झाडू लगाना। 37. अन्धेरे में भोजन करना । 38. घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना। 39. धर्मग्रंथ की अवेलहना करना 40. नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना । 41. गाय , बैल को लात मारना । 42. माँ-बाप का अपमान करना । 43. किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना । 44. दाँत गंदे रखना 45. रोज स्नान न करना । 46घर को अवस्थित व गन्दा रखना 47. पडोसियों का अपमान करना, गाली देना । 48. मध्यरात्रि में भोजन करना । 49. गंदे बिस्तर में सोना । 50. वासना और क्रोध से भरे रहना . 51. दूसरे को अपने से हीन समझना आदि । 52. झाड़ू को उलाकना 53. घर मे गरीबी आने के कारण :-कभी कभी ऐसा भी होता है सम्पन घर की सम्पनता धीरे धीरे समाप्त होती जाती है ,धन लाभ की जगह धनहानि होती है , वैसे तो इन सबके पीछे गृह चल और कर्म है पर कभी बार छोटी छोटी बाते जिनपर हम ध्यान नहीं देते वो भी हमें नुक्सान पहुँचती है 1. रसोई घर के पास में पेशाब करना । 2. टूटी हुई कन्घी से कंगा करना । 3. टूटे हुए सामान का उपयोग करना। 4. घर में कई दिनों तक कूडा - कचरा रखना। 5. मेहमानो व रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना। 6. बांए पैर से पैंट पहनना। 7. संध्या समय मे सोना। 8. मेहमान आने पर दुखी होना। 9. आमदनी से ज्यादा खर्च करना। 10. दाँत से रोटी काट कर खाना। 11. चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना । 12. दांत से नाखून काटना। 13. औरतो का खडे खडे बाल बांधना। 14. फटे हुए कपड़े पहनना । 15. सुबह सूरज निकलने के बाद तक सोते रहना। 16. पेड के नीचे पेशाब करना। 17. उल्टा सोना। 18. श्मशान भूमि में हसना । 19. रात में पीने का पानी खुला रखना । 20. रात में मांगने वाले को कुछ ना देना । 21. किसी का बुरा सोचना 22. पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना। 23. शौच करते वक्त बाते करना। 24. हाथ पैर धोए बगैर भोजन करना । 25. अपनी सन्तान को कोसना, गाली गलौज करना । 26. दरवाजे या दहलीज़ पर बैठना। 27. लहसुन व प्याज के छिलके जलाना। 28. साधू फकीर को अपमानित करना 29. फूक मार के दीपक बुझाना। 30. किसी और दीपक से अपना दीपक जलाना 31. ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना। 32. झूठी कसम खाना। 33. जूते चप्पल उल्टा देख कर भी उसको सीधा नही करना। 34. मंगलवार , वीरवार हजामत करना या बाल कटवाना 35. मकड़ी का जाला घर में रखना। 36. रात को झाडू लगाना। 37. अन्धेरे में भोजन करना । 38. घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना। 39. धर्मग्रंथ की अवेलहना करना 40. नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना । 41. गाय , बैल को लात मारना । 42. माँ-बाप का अपमान करना । 43. किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना । 44. दाँत गंदे रखना 45. रोज स्नान न करना । 46घर को अवस्थित व गन्दा रखना 47. पडोसियों का अपमान करना, गाली देना । 48. मध्यरात्रि में भोजन करना । 49. गंदे बिस्तर में सोना । 50. वासना और क्रोध से भरे रहना . 51. दूसरे को अपने से हीन समझना आदि । 52. झाड़ू को उलाकना 53. घर मे गरीबी आने के कारण :-कभी कभी ऐसा भी होता है सम्पन घर की सम्पनता धीरे धीरे समाप्त होती जाती है ,धन लाभ की जगह धनहानि होती है , वैसे तो इन सबके पीछे गृह चल और कर्म है पर कभी बार छोटी छोटी बाते जिनपर हम ध्यान नहीं देते वो भी हमें नुक्सान पहुँचती है 1. रसोई घर के पास में पेशाब करना । 2. टूटी हुई कन्घी से कंगा करना । 3. टूटे हुए सामान का उपयोग करना। 4. घर में कई दिनों तक कूडा - कचरा रखना। 5. मेहमानो व रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना। 6. बांए पैर से पैंट पहनना। 7. संध्या समय मे सोना। 8. मेहमान आने पर दुखी होना। 9. आमदनी से ज्यादा खर्च करना। 10. दाँत से रोटी काट कर खाना। 11. चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना । 12. दांत से नाखून काटना। 13. औरतो का खडे खडे बाल बांधना। 14. फटे हुए कपड़े पहनना । 15. सुबह सूरज निकलने के बाद तक सोते रहना। 16. पेड के नीचे पेशाब करना। 17. उल्टा सोना। 18. श्मशान भूमि में हसना । 19. रात में पीने का पानी खुला रखना । 20. रात में मांगने वाले को कुछ ना देना । 21. किसी का बुरा सोचना 22. पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना। 23. शौच करते वक्त बाते करना। 24. हाथ पैर धोए बगैर भोजन करना । 25. अपनी सन्तान को कोसना, गाली गलौज करना । 26. दरवाजे या दहलीज़ पर बैठना। 27. लहसुन व प्याज के छिलके जलाना। 28. साधू फकीर को अपमानित करना 29. फूक मार के दीपक बुझाना। 30. किसी और दीपक से अपना दीपक जलाना 31. ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना। 32. झूठी कसम खाना। 33. जूते चप्पल उल्टा देख कर भी उसको सीधा नही करना। 34. मंगलवार , वीरवार हजामत करना या बाल कटवाना 35. मकड़ी का जाला घर में रखना। 36. रात को झाडू लगाना। 37. अन्धेरे में भोजन करना । 38. घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना। 39. धर्मग्रंथ की अवेलहना करना 40. नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना । 41. गाय , बैल को लात मारना । 42. माँ-बाप का अपमान करना । 43. किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना । 44. दाँत गंदे रखना 45. रोज स्नान न करना । 46घर को अवस्थित व गन्दा रखना 47. पडोसियों का अपमान करना, गाली देना । 48. मध्यरात्रि में भोजन करना । 49. गंदे बिस्तर में सोना । 50. वासना और क्रोध से भरे रहना . 51. दूसरे को अपने से हीन समझना आदि । 52. झाड़ू को उलाकना 53. दवाईया ऐसा कोई घर नहीं जहा दवाइया इस्तेमाल न होती हो, दवाइयों और वास्तु का भी आपस में एक ऐसा संबंध है जिसे हम नहीं जानते 1. दवाईया एक जगह ही रखनी चाहिए ,अलग अलग जगह दवाइया रखने से बीमारिया बढ़ती है 2. दवाईया खाते समय मुँह पूर्व , ईशान या उत्तेर में होना चाहिए , इससे दवाईया जल्दी असर करती है 3. यदि रोगी को आराम नहीं आ रहा तो दवाइया पहले पूजाघर में रखे 4. रसोई घर में दवाइयां न रखे 5. एक्सपायर्ड दवाईया रात में ही फेकें, इससे घर में बीमारी का आना कम हो जाता है।