6,7. 8 और 9 अंक ही क्यों मोबाइल के शुरुवाती अंक
Shareभारत में मोबाइल नंबर ७,८ या ९ नंबर से ही शुरू होते है बाकी कोई और नंबर शुरुवात के लिए क्यों नहीं होता आइये जानते है
0 अंक का इस्तेमाल एसटीडी कोड के तौर पर किया जाता है। इसलिए इस अंक से मोबाइल नंबर शुरू नहीं होते हैं।
1 अंक से शुरू होने वाले नंबर सरकारी सेवाओं के होते हैं। इनमें पुलिस और एम्बुलेंस के नंबर शामिल हैं।
2, 3, 4 और 5 अंक से शुरू होने वाले अंक का इस्तेमाल लैंडलाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।