* महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक मुट्ठी चावल और दूध में काले तिल मिलाकर अभिषेक करने से घर में धन की वृद्धि होती है ।
* महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में जाकर दूध और जल का अभिषेक करें एवं गरीब व्यक्तियों को भोजन करवाएं इससे घर में सुख - समृद्धि बढ़ेगी ।
*यश प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल धारा चढ़ाएं । क्योंकि जल धारा निरंतरता का प्रतीक होती है । इसमें भक्त के जीवन में सौभाग्य और यश की निरंतरता बनी रहती है |
* सोमवार को सफेद वस्तुए जैसे दूध , दही , सफेद कपड़े , चीनी आदि का दान किसी स्त्री को करें । इससे घर में सुख - समृद्धि का वास होगा ।
* अगर घर में अशांति व क्लेश रहता है , नींद ठीक से नहीं आती , घर के सदस्यों में अहम् का टकराव हो तो महाशिवरात्रि के दिन एक पारद की कटोरी में पानी भरकर घर के मध्य भाग मे रखें व शिवलिंग पर चढ़ाएं । ऐसा नियमित करने से घर में प्रेम और शांति का वास होगा ।
* महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में धतूरा और आक् के फूलों की माला चढ़ाएं । इससे आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी ।
विवाह बाधा निवारण हेतु ----
*जिस कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है उसे इस दिन स्नानादि से निवृत होकर शिवलिंग पर " ऊँ सोमेश्वराय नमः " का जाप करते हुए , दूध मिले जल का चढ़ाएं और वहीं मंदिर में बैठकर रुद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का 108 बार जाप करें । इससे शीघ्र विवाह होगा |
*यदि विवाह में अड़चनें आ रही है तो महाशिवरात्रि को शिवलिंग पर केसर मिले दूध से अभिषेक करें |
दाम्पत्य जीवन मैं खुशहाली हेतु ---
दाम्पत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बना रहे इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन किसी सुहागन स्त्री को सुहाग की पांच वस्तुएं जैसे : - लाल चूड़ी , लाल साड़ी ,सिन्दूर , बिंदी , मेहन्दी इत्यादि उपहार में दें ।