aries lagna,(mesha lagan )
Share
मेष लग्न फलादेश और उन्नति के लिए उपाय -
मेष लग्न का स्वामी मंगल है , इसलिए इस लग्न के जातक में मुख्यत मंगल के प्रभाव या ऊर्जा को देखा जा सकता है।
इन लोगों में साहस की कमी नहीं होती है और स्वतन्त्र रूप से कार्य करने में ये ज्यादा सहज महसूस करते हैं।
यह हमेशा आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहते हैं और इसलिए कई बार परेशानियों में भी उलझ जाते हैं।
इनमे स्वाभिमान , साहस की कोई कमी नहीं होती पर कभी कभी ये अभिमानी भी हो जाते हैं।
इनके अंदर उग्रपन ज्यादा होता है और स्वभाव में भी ज़िद्दीपन ज्यादा होता हैं पर इनमे उदारता और दूसरों की मदद करने की भी भावना रहती है।
ये मेढ़े की तरह सीधा चलना पसंद करते हैं । चर राशि होने से हमेशा चलायमान रहते हैं ।अग्नि तत्त्व व् क्षत्रिय वर्ण होने से इन जातकों में ऊर्जा की अधिकता होती है ।
अतः इनके कार्यों में जल्दबाजी , बिना विचार किये , कोई योजना बनाये सीधा क्रियान्वयन में लग जाते हैं. और इस वजह से इन्हें नुक्सानदायक परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं ।
इनकी एक बात बहुत ख़ास है की ये अन्य किसी भी राशि की तुलना में बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं । मुसीबत में मित्रों का साथ कभी नहीं छोड़ते वरन।
इन्हें दुसरो पर शासन करना अच्छा लगता है। यदि कोई इनका विरोध करे, इनकी बात का समर्थन न करे या इनके कामों में सहयोग न करे तो यह उसका प्रतिरोध करते हैं। यह जातक किसी भी प्रकार के विरोध या असहयोग को सहन नहीं कर पाते।
बात को बढ़ाचढ़ाकर कहना इनकी आदत है। यह मुँहफट होते है अर्थात जो भी कहना है सामने कहते हैं।किसी पर छिपकर वार करना इन्हें पसंद नही जो भी करते हैं सामने से आकर करते हैं।
गुण -
यह कर्मठ और हमेशा सक्रिय होते हैं. साथ ही यह निर्भीक, महात्वाकांक्षी और आत्मविश्वास से भरपूर एवं स्वतंत्रताप्रिय होते हैं।
इनकी संकल्प शक्ति काफी मजबूत होती है।
यह बाधाओं और विषमताओं के खिलाफ लड़ने वाले होते हैं और उसमे सफलता भी प्राप्त करते हैं।
अवगुण -
इनको बहुत जल्दी क्रोध आ जाता है।
यह झगड़ालू, हठी होते हैं।
यह कोई भी फैसला करने पहले या उसे कार्यान्वित करने का निर्णय बहुत जल्दबाजी में करते हैं।
इनमे अहंकार होने के कारण दूसरों की सलाह नहीं लेते।
यह जातक यह सब अवगुण पर नियंत्रण कर ले।
तो जीवन में सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं।
विशेष उपाय -
पुरुष 11 मंगलवार हनुमान जी को चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर चोला चढ़ाए।
महिलाएं 11 गुरुवार गणेश जी के मंदिर में बूंदी के लड्डू का प्रसाद चढाए।
मन की शांति के लिए गले में चांदी की चेन या तन पर किसी भी रूप चांदी धारण करे।
मांसाहारी भोजन और शराब, नशीली चीजों के सेवन से परहेज करे।
।। आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो ।।
🙏 धन्यवाद 🙏