क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष से कितना समाधान हो सकता है? शायद स्पष्ट तौर पर नहीं, ज्योतिष उतना ही समाधान देती है जितना कोई भीषण चक्रवात आने के कुछ समय पूर्व वैज्ञानिक अथवा अच्छी- बारिश से पूर्व खेतों में तैयारी हेतु कृषि वैज्ञानिक दोनों ही परिस्थितियों में ना चक्रवात टाला जा सकता है ना ही बारिश उसकी मात्रा कम ज्यादा हो सकती है तथा उसकी जानकारी मिलने पर पूर्व तैयारी कर ली जाती है उससे न्यूनतम नुकसान तक सीमित किया जा सकता है बस यही भूमिका हमारे जीवन में ज्योतिष अदा करती है अवसरों को किस तरह से सदुपयोग किया जा सके तथा बुरे वक्त को कैसे काटा जा सके उसी प्रकाशमयी स्त्रोत का नाम ज्योतिष है ज्योतिष गणना unlimited हो सकती है किन्तु अगर आपको किसी चीज़ की गणना निकालने मे इतना समय लग जाये कि उसकी समय रहते प्रासंगिकता ही ना बचे अतः लंबी गणनाओं से हर कोई बचना चाहता है और यह उचित भी है 🖋️ Shubham Garg