आज ११ अक्टूबर २०१८ को गुरु ग्रह ने राशि परिवर्तन किया है अधिकाँश ज्योत्षी गुरु के वृश्चिक राशि में रहने से हर राशि का भविष्य कथन कर के गुमराह करने की कौशिक कर रहे है , किसी भी एक ग्रह से कुंडली का भविष्य कथन करना तर्क सगत नहीं है और भी ग्रह है जो मनुष्य के जीवन में असर डालते है एक ही ग्रह से भविष्य कथन तुक्का मात्रा है सही निकल जाए तो वाह वाह न निकले तो और ग्रहो का दोष मंढ दो