*सोमवती अमावस्या आज,9 अप्रैल से नवरात्र* जब सोमवार को अमावस्या होती है,तो सोमवती अमावस्या कहा जाता है।इसका धार्मिक महत्व अत्यधिक है। इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से समस्त पापों से छुटकारा मिलता है। अमावस्या के दिन पुण्य नदियों पर स्नान करने का महत्व है,जैसे_ गंगा यमुना,सरस्वती,नर्मदा, शिप्रा आदि पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य प्राप्ति होती है। स्नान करने के बाद जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए। शहर के धारूहेड़ा चुंगी स्थित ज्योतिष संस्थान के "ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री" के अनुसार इस दिन महिलाएं अपने पति कि लंबी आयु के लिए पीपल वृक्ष की पूजा करती हैं। क्योंकि पीपल में सभी देवताओं का वास होता है और अमावस्या को पितरों का वास होता हैं। शास्त्री ने बताया है कि इसदिन विवाहिक स्त्रियों द्वारा पीपल वृक्ष की पूजा दूध,जल,पुष्प,चंदन,अक्षत,धूप ,दीप नैवेद्य आदि से पूजा करें फिर पीपल वृक्ष के चारों ओर कच्चासूत का धागा लपेटकर परिक्रमा करने का विधान है।