दुसरा और सातवां भाव को मारक भाव क्यों कहते हैं ? बारहवां से व्यय को जानते हैं तो क्या इसी को आधार मानकर मारक को समझ सकेंगे ? भावक् भावम् से समझना आसान होगा कि आठवें से आठवें स्थान से भी आयु की बात होगी ? किसी भी स्थान से बारहवां भाव उस स्थान का व्यय या हानि बताएगा ? इन सभी प्रश्नों का जबाव पाठ से प्राप्त होगा ।