• : संतान बड़ो का कहना नहीं मानती हो नियंत्रण से बाहर है,जरुरत से ज्यादा शरारती हो संतान प्राप्ति में बाधा है, बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता। वास्तुदोष व • घर में उत्तर व ईशान का भाग बंद है, • उत्तर व ईशान में रोशनी कम है, • उत्तर व ईशान के सामने खाली गड्ढा है तथा इस भाग में टाॅयलेट, सीढ़ियां, लिफ्ट अथवा ओवरहैड टैंक बना है, • नैऋत्य भाग बढ़ा हुआ है या बच्चा घर के नैऋत्य दिशा में सोता है। • उत्तर व ईशान में गंदगी हो उपाय: • उत्तर व उत्तर-पूर्व से टाॅयलेट, सीढ़ियां, लिफ्ट अथवा ओवरहैड टैंक हटाना संभव न हो तो पिरामिड द्वारा उपाय करें। • रोशनी की व्यवस्था करें। • गंदगी हटाएं। • गड्ढे को भर दें। • ईशान कोण में शिव की मूर्ति या शिवलिंग स्थापित करें। • वहां पीला बल्ब जलता रहे। • दक्षिण-पश्चिम भाग बढ़ा हो तो काॅपर वायर या पिरामिड से उसे शेष भाग से अलग कर दें। • बच्चों को उत्तर या पूर्व दिशा के कमरे में सुलाएं। । -