चिह्नों के आधार पर राशियों के गुण स्वरूप - मेष - भेड़/मेढ़ा आदि नामों से जानते हैं, इसके चार पैर होते हैं जानवर चिह्न वाली राशि है । भेड़ दिन में जंगल में रात्रि में गांवों में निवास करती है । भेड़ एक पालतु पशु है हम सभी जानते हैं । पालतु की भी व्याख्या होनी चाहिए । यहां तारों की समुह से प्राप्त आकृति एवं आकृति से प्राप्त मानव, जानवर व कीट-पतंग आदि के गुण एवं विशेषता राशि के गुण-स्वरूप होंगे ऐसा ही समझकर पाठ को पढ़ना चाहिए ।