बहुत से लोग ज्योतिषिय परामर्श के लिए मेरे पास आते हैं और यह कहते हैं कि हमने अपनी कुंडली बहुत से ज्योतिषियों को दिखाई लेकिन कभी भी कोई भविष्यवाणी उनकी सफल नहीं हुई । इस के मूल में जो कारण है वह यह है कि अधिकांश लोगों का जन्म समय सही नहीं होता है क्यो कि जब जन्म होता है तो ठीक उसी समय टाइम नोट किया गया हो इसकी कोई गारंटी नहीं दूसरा आज से लगभग 20 बर्ष पहले डिजिटल घड़ियों का जमाना नहीं था और अधिकांश घडिय़ां चाबी वाली होती थी जिनकी वजह से जन्म समय मैं 10- 5 मिनट का अंतर आ जाना स्वाभाविक था । ज्योतिष में बर्थ टाइम रेक्टिफिकेशन अर्थात जन्म के समय को सही करना इसके लिए बहुत सारी तकनीक और फार्मूले विद्यमान है परंतु जो मुझे सबसे ज्यादा सही लगता है और जिसे प्रेक्टिकली मैंने बहुत सारी कुंडलियों पर आजमाया है और जो सर्वाधिक सही तरीका है वह है आपका चंद्र नक्षत्र स्वामी आपके लग्न के उपनक्षत्र स्वामी के साथ मैच करता हो तो यह आपका एकदम सही समय होगा और जब इस सही समय को आधार मानकर भविष्यवाणी करेंगे तो वह एकदम ठीक होगी । ऐसे मामलों में जब एक बार आप बर्थ टाइम रेक्टिफिकेशन कर लें तो उस व्यक्ति के जीवन में भूतकाल में घटी हुई घटनाओं को मिला कर देखें जब यह घटनाएं मैच कर जाए तो वह उसका शुद्धतम जन्म समय होगा मेरे पास जो भी कुंडलियां परामर्श के लिए आती हैं या किसी के द्वारा नेट से या WhatsApp से भेजी जाती है तो मैं सबसे पहले उन कुंडलियों में जन्म समय का रेक्टिफिकेशन जरूर करता हूं ताकि जो भी बात कही जाए उसकी प्रमाणिकता रहे । कुछ समय पूर्व एक महिला मेरे पास ज्योतिषीय परामर्श के लिए आयी थी वह जानना चाहती थी कि कुण्डली मै वैवाहिक सुख है या नहीं 2 वर्ष पहले उनका तलाक भी हो चुका था उस समय उनकी उम्र भी लगभग 39 साल की थी मैंने जब उनकी कुंडली की जांच पड़ताल की तो सारे कॉन्बिनेशन यह संकेत दे रहे थे कि इस महिला का वैवाहिक जीवन बेहद सफल है जबकि हकीकत में ऐसा नहीं था तब मैंने उस कुंडली में बर्थ टाइम रेक्टिफिकेशन किया और तब जाकर पिक्चर क्लियर हुई और उनके जन्म समय में 15 मिनट का अंतर आया 2,7,11 वाले कॉन्बिनेशन 1,6,10 मैं बदल गए और नतीजा बिल्कुल उल्टा हो गया । यदि आपके जन्म समय में कोई समस्या हो तो इसे किसी योग्य ज्योतिष विद से अवश्य ठीक करवा ले । इस संबंध में यदि आपका कोई प्रश्न हो use profile link to talk with me