वास्तु और दान की वस्तुए
Shareहिन्दू धर्म में दान का विशेष महत्व है , अधिकतर लोग अमावस्या और पूर्णिमा के दिन आटे-चावल का दान करते हैं एकादशी को छबील लगाते है अर्थात ठंडे मीठे जल का वितरण करते है खासकर निर्जला एकादशी को , यु तो कुछ भी दान करने से लाभ मिलता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका दान विशेष रूप से लाभ होता है।