शुभ मंगलम् दिसंबर _2023, *दिसंबर माह के पहले सप्ताह में 5 दिसंबर भैरवाष्टमी,23 दिसंबर को गीताजयंती,17 दिसंबर को श्रीरामजानकी विवाहोत्सव, व 26 दिसंबर को दत्तात्रेय जयंती है।"ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री"* के अनुसार, इस माह से विवाह मुहूर्त भी है। इस माह में *प्रमुख_व्रत_त्यौहार* 5 दिसंबर को भैरवाष्टमी, 11 दिसंबर,मास शिवरात्रि, 12 दिसंबर को अमावस्या, 16 दिसंबर धनुसंक्रांति, 17 को श्रीरामजानकी विवाहोत्सव, 23 गीता जयंती, 26,दत्तात्रेय जयंती/पूर्णिमा, *विशेष योग* *विवाहमुहूर्त* 3,4,6,7,8,15 *गृह_प्रवेश* 08,15. *सर्वार्थ सिद्धि योग* 1,6,9,11,15,16,19,21,22,25,28,दिसंबर को रहेगा! *अमृत सिद्धि योग* 25,28 दिसंबर को रहेगा! *वाहन खरीदने मुहूर्त*_ 1,7,8,10 दिसंबर को रहेगा। *प्रॉपर्टी खरीदने मुहूर्त*_2,3,12,13,दिसंबरको रहेगा! *ग्रहों का परिवर्तन*। सूर्य_16 दिसंबर को धनु संक्रांति, 27 दिसंबर को मंगल धनुराशि में प्रवेश, 24 दिसंबर शुक्र का वृश्चिकराशि में प्रवेश, 31 दिसंबर को गुरु मेषराशि में मार्गी।