शेयर बाजार एवम ज्योतिष
Shareदृष्टिहीन मार्किट में बहुत मंदी का दौर जारी है लेकिन 22मार्च को मकर राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश देगा नया उत्साह , शुरू होगी तेजी , ज्योतिष शास्त्र में भारत की जनता को विश्वाश है , करोना का डर होगा ख़तम , आने वाले समय में गुरु का धनु राशि में प्रवेश सूर्य का मेष राशि में प्रवेश भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और एक बार फिर सभी पेपर में उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य के अंदर से सुख देने वाली खबरें आती रहेगी , जब मंगल प्रभावी होता है तो राहु का असर कम होता है जबकि माना जा रहा है कि जो आज यह करो ना का वायरस या इस प्रकार के जो अनजान बीमारी राहु के ज्यादा प्रभावशाली होने से जगत व्याप्त है तो ऐसे में मंगल का मजबूत होना इस भयानक बीमारी से मुक्ति देगा एवं जीवन सामान्य तौर पर पटरी पर आ जाएगा तो सभी पढ़ने वाले साथी इस विश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे