Astro Manoj Gupta
26th Dec 2017मोती शंख
मोती शंख एक विशेष प्रकार का शंख होता हैजो आम शंख से थोड़ा अलग दिखाई देता है और थोड़ा चमकीला भी होता है। इस शंख को विधि- विधान से पूजन कर यदि तिजोरी में रखा जाए तो घर, ऑफिस व दुकान में पैसा टिकने लगता है। आमदनी बढऩे लगती है।
उपाय
धनवृद्धि
- किसीभी बुधवार को सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम मंत्र का ११ या २१ बार जाप करे ,
हर मंत्र के साथ एक-एक साबुत चावल इस शंख में डालें।ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए ना हो। यह प्रयोग लगातार 11 दिनों तक करें।
अगले दिन जाप के साथ फिर साबुत चावल इस शंख में डालें, दुबारा से केसर से स्वस्तिक न बनाये, ११ दिन बाद, सफ़ेद कपडे की पोटली में शंख व चावल रख के पोटली गल्ले में रखे कुछ ही दिनों में धन वृद्धि के योग बनने लगेंगे।
एक साल बाद फिर
Like
(0)