जानने योग्य बातें।
Share🌷जानने योग्य बातें---- ऋणशेषनमाग्निशेषन शत्रुशेषन तथैव च। पुनः पुनः प्रवर्धनते तस्माछेशन न धारयते।।-- अर्थात- ऋण,अग्नि, रोग तथा शत्रु-- इनमें से कुछ भी शेष रह जाय तो वह निरन्तर बढ़ता रहता है, इस लिए इनमें से किसी को भी शेष नहीं छोड़ना चाहिये। इनको नि: शेष करनेवाला बुद्धिमान मनुष्य कभी कष्ट को प्राप्त नहीं होता।--महाभारत,पंचतंत्र, गरुड़पुराण, शुक्रनीति। यह जो वायरस पैदा किया गया है। इतने शीघ्रता से नष्ट नहीं होगा। अतः जनवरी 2021 तक सभी को सावधानी रखनी होगी। दूरी बनाये रखनी होगी, खान पान का विशेष ध्यान रखना होगा। अधिक लोगों के साथ उठना बैठना निषेध करना पड़ेगा। मुंह ढक कर रखना पड़ेगा। इसका एक भी रोगी रह जाता है तो यह पुनः अन्य लोगों को भी ग्रसित कर सकता है। ॐ हरि ॐ 🙏🙏www.futurestudyonline.com
Astro Ajay Shastri🌝
🌹सूर्य से आरोग्य की, अग्नि से श्री की, शिव से ज्ञान की, विष्णु से
मोक्ष की, दुर्गा आदि से रक्षा की, भैरव आदि से कठिनाइयों से पर पाने की, सरस्वती से विद्या के तत्व की, लक्ष्मी से ऐश्वर्य वृद्धि की, पार्वती से सौभाग्य की, शची से मंगलवृद्धि की, स्कंद से सन्तान वृद्धि की और गणेश से सभी वस्तुओं की इच्छा( याचना) करनी चाहिए।
🌹 भगवान शंकर श्वेतार्क पुष्प से, चन्द्रमा वस्त्र के तंतु से, भगवान विष्णु स्मरणमात्र से और सन्त जन हाथ जोड़ने से प्रसन्न हो जाते हैं।--लोगाक्षिस्मृति।
💐💐💐
ॐ हरि ॐ🙏🙏श्री राधे।