शुभ मंगलम् जनवरी,2024 *जनवरी माह की शुरुआत अंग्रेजी नव वर्ष से होगी।कालाष्टमीव्रत 4 जनवरी को,12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती,15 जनवरी को मकर संक्रांति, 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा रहेगी। वही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। "ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री"* के अनुसार, इस माह में विवाह मुहूर्त भी है। इस माह में *प्रमुख_व्रत_त्यौहार* 4 जनवरी कालाष्टमीव्रत, 7व 21जनवरी एकादशीव्रत, 9व 23जनवरी प्रदोषव्रत, 11 जनवरी पौष अमावस्या, 12 स्वामी विवेकानंद जयंती, 15 जनवरी मकर संक्रांति, 15 जनवरी खरमास समाप्त, 25 जनवरी पूर्णिमा, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 29 जनवरी गणेश चतुर्थी, *विशेष योग* *विवाहमुहूर्त* 16,17,20,21,22,27,28,30,31 *गृह_प्रवेश* 17,18,21,22,25 *सर्वार्थ सिद्धि योग* 3,6,8,12,13,16,18,20,22,25,31,जनवरी को रहेगा! *अमृत सिद्धि योग* 20,22,25,जनवरी को रहेगा! *वाहन खरीदने मुहूर्त*_21,22,25,31जनवरी को रहेगा। *प्रॉपर्टी खरीदने मुहूर्त*_ 15 वा 26 को रहेगा! नामकरण महूर्त 17,18,21 22 25 *अन्नप्राशन मुहूर्त* 15,17,25,31, *विद्या आरंभ मुहूर्त*, 21,26,31 *यज्ञोंपवीत मुहूर्त* 21,26,31 *कर्णवेध मुहूर्त* 17,18,22,25,31 *ग्रहों का परिवर्तन*। सूर्य_15 मकरसंक्रांति, 07 जनवरी बुध धनुराशी में, 18 जनवरी शुक्र का धनुराशि में प्रवेश, *2024 कैसा रहेगा* *जगत लग्न कुंडली* के अनुसार आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टि से विशेष समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। असमाजिक एवं आतंकी गतिविधियों के कारण तथा कहीं बाढ़ भूकंप समुद्री तूफान प्राकृतिक प्रकोप से जनधन हानि होगी। *वर्षलग्न के अनुसार* सूर्य चंद्र राहु से ग्रहण योग में है अतः विश्व की नियम नीतियों का बार-बार उल्लंघन होगा। गुरु पर शनि की दृष्टि होने के कारण पूर्वोत्तर भागों में प्राकृतिक विपत्तियां पैदा होंगे। विश्व व्यापार में परिवर्तन बनकर सुधार होने पर भी अनेक राष्ट्रों में महंगाई बेरोजगारी की समस्याएं रहेंगी। *देश की वैज्ञानिक ज्ञान प्रतिभा का विश्व पर प्रभाव पड़ेगा*