Astro Shalini Malhottra
03rd Aug 2021#श्रावणमास
अपने पति को खिलाएं खीर, बढ़ेगा प्रेम
★■◆●★■◆◆★◆◆●★■◆◆●◆■■
#आचार्यशालिनीमल्होत्रा
अगर आपके दाम्पत्य जीवन में पहले जैसी मधुरता नहीं रही या फिर रोज किसी न किसी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हों तो समझ लीजिए कि आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम का अभाव हो गया है। इस प्रेम को बढ़ाने के लिए एक छोटा मगर असरदार उपाय इस प्रकार है ।
उपाय
★■■◆◆
शुक्रवार के दिन पत्नी अपने हाथों से प्रेम पूर्वक साबूदाने की खीर बनाएं लेकिन उसमें शक्कर के स्थान पर मिश्री डालें। इस खीर को सबसे पहले भगवान को अर्पित करें और इसके बाद पति-पत्नी थोड़ी-थोड़ी एक-दूसरे को खिलाएं। भगवान से सुखमय दाम्पत्य की कामना करें। इस दिन किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर इत्र का दान करें। कुछ ही दिनों में दाम्पत्य जीवन सुखी हो जाएगा।
श्रावण में प्रत्येक दिन शिव गायत्री मंत्र “ॐ तत्पुरूषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात ” का जप करें।
Like
(0)