: घर के सदस्यों के ऊपर कोर्ट केस चलते रहते हो । वास्तुदोष • घर के पूर्व दिशा में दोष है, • पूर्व दिशा कटी है, • पूर्व दिशा में शौचालय है अथवा बंद है। • पूर्व में खंभा, पेड़, ट्रांसफाॅर्मर, मंदिर, श्मशान घाट अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल है। • पश्चिम दिशा बढ़ी हो या वीथिशूल हो तो भी कोर्ट केस चलते रहते हैं। उपाय • पूर्व, पश्चिम व दक्षिण दिशा के दोष दूर करें व • घर में वास्तुदोष निवारण यंत्र व काली यंत्र स्थापित करें।