आज गुरु पुष्य योग है। आज के दिन केले की जड़ निकाल कर पीले कपड़े में सील कर गले में या दायीं भुजा में धारण कर ले। आज के दिन की पहनी हुई जड़ पुखराज का काम करेगी।
जिन लोगो की कुंडली में गुरु योग कारक होता हुआ भी फलित नही जो रहा है उनके लिए आज का दिन किसी वरदान से कम नही है। जिन लोगो को गुरु की महादशा है वो भी ये काम कर सकते है। जिन लोगो की पुखराज खरीदने की हैसियत नही है वो केले की जड़ या कच्ची हल्दी की गाँठ को पीले कपड़े में सिल कर पीले धागे में डाल कर अपने गले या दायीं भुजा(शादीसुदा स्त्रिया बायीं ) में धारण करे। ये पूर्णतया फलदायी है। यह योग आज सायंकाल 5:17 मिंट तक है तब तक ये उपाय करना श्रेष्ठ रहेगा।