कैसे करे गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन ==========^^^^^===========^^^===== भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक गणेश जी की उपासाना के लिये गणेश चतुर्थी का पर्व मनाते है । श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना चतुर्थी को की जाती है और विसर्जन चतुर्दशी को किया जाता है । माना जाता है की प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवन दुबारा कैलाश पर्वत पर पहुँच जाते है ।स्थापना से जयादा विसर्जन की महिमा होती है । 🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃🍁 इस दिन अनंत शुभ फल प्राप्त किया जा सकता है ।इसलिये इस दिन को अनंत चतुर्दशी कहते है ।कुछ विशेष उपाय करके इस दिन जीवन की मुश्किल से मुश्किल समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है । astroshaliini.wordpress.com इस दिन व्रत ज़रूर रखी या केवल फलाहार ले ।घर मे स्थापित प्रतिमा का विधिवत पूजन करे पूजन मे नारियल, शमी पत्र और दूब ज़रूर अर्पित करे । इसके बाद प्रतिमा को विसर्जन के लिये ले जाये अगर प्रतिमा छोटी है तो गोद या सिर पर रख कर ले जाये ।प्रतिमा को ले जाते समय भगवान गणेश जी को समर्पित अक्षत घर मे ज़रूर बिखेर दे । घर की तरफ़ चेहरा कर के ले जाये ।चमड़ी की बेल्ट घड़ी य पर्स पास ना रखे । नंगे पैर मूर्ति का वहन और विसर्जन करे । 🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂 astroshaliini.blogspot.com astroshaliini.wordpress.com विसर्जन के बाद हाथ जोड़कर श्री गणेश जी से कल्याण और मंगल की प्राथना करे ।अनंत चतुर्दशी का भी सहयोग इसी दिन बना हुआ है । विसर्जन के समय क्या विशेष : ================== 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 एक भोजपत्र पे या पीला कागज ले अष्ट गंद की स्यायी या लाल स्यायी की कलम भी ले । सबसे पहले स्वस्तिक बनाये उसके साथ ही ॐ गण गणपतये नम लिखे । उसके बाद अपनी जो भी समस्याएँ है वो लिखे काट पीट ना करे और कागज के पीछे कूछ ना लिखे । last मे अपना नाम लिखे फिर गणेश मंत्र और फिर स्वस्तिक बनाये ।कागज को मोड़कर रक्षा सूत्र से बाँध ले (मौली ) और गणेश जी को इसे समर्पित करे ।और फिर इससे गणेश जी की मूर्ति के साथ विसर्जित कर दे । आपकी सभी समस्याआे से मुक्ति मिलेगी । इस दिन गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करने से जीवन की सभी समस्ययाओ से मुक्ति मिलती है Astro Shaliini Malhotra