Acharya Vinod Bharadwaj
11th Jul 2019भगवान विष्णु हर साल आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन चार महीने के लिए सो जाते हैं। इस वर्ष भगवान विष्णु के सोने की यह तिथि 15 जुलाई है। इस दिन से भगवान विष्णु कार्तिक शुक्ल एकादशी 11 नवंबर तक शयन करेंगे। शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान विष्णु जब तक सोते हैं उन दिनों में कोई भी शुभ काम जैसे शादी, जनेऊ, मुंडन, मकान की नींव डालने का काम नहीं किया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या वास्तव में भगवान विष्णु सो जाते हैं या भगवान के सोने का कुछ और मतलब है।
Like
(0)