अभिजित मुहूर्त :
Shareअभिजित मुहूर्त :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभिजित मुहूर्त दिन का सर्वाधिक शुभ मुहूर्त माना जाता है। प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है। सामान्यत: यह 48 मिनट का होता है ,दिनमान के आधे समय में २४ मिनट घटाने और २४ मिनट जोड़ने पर अभिजित का मान निकल कर आता है ।
लगभग प्रातः ११:३६ से दोहपर १२:२४ का वक़्त अभिजीत मुहर्त का कहलाता है , जब कोई मुहर्त न मिले तब इस वक़्त कोई भी शुभ कार्ये किया जा सकता है ।
बुधवार का दिन त्याज्य है
gd information
gd ibformation