कुछ समय पहले एक महिला मुझसे यह सलाह देने के लिए आई थी कि उनका एक बेटा जो किसी लड़की के प्रेम प्रसंग में पड़ गया था वह वापस कब लौटेगा क्योंकि वह प्रेम प्रसंग ना होकर प्रेम जाल ज्यादा था जिसमें वह पूरी तरह से फंस चुका था । मैं कुंडली का विश्लेषण करने के पश्चात इस निष्कर्ष पर पहुंचा जो वर्तमान में दशा चल रही है वह ऐसी घटनाओं के अनुरूप है अर्थात 2,5,11 के साथ 8 का कॉन्बिनेशन भी मौजूद था जब मैंने अंतर्दशा का विश्लेषण किया तो पाया कि आगामी अंतर्दशा जो 6 जून से प्रारंभ हो रही थी और उसमें उपरोक्त के साथ 6 का कंबीनेशन भी आ गया था जो इस बात का संकेत था यह प्रेम प्रसंग अवश्य टूटेगा और लड़का लड़की को छोड़कर वापस घर आएगा तो मैंने उनसे कहा आप निश्चिंत रहें 9 जुलाई के आसपास यह सब समाप्त होगा और आपका पुत्र वापस आपके पास आ जाएगा कल उनका फोन आया आप की कही हुई बात विल्कुल सही साबित हुई और मेरे पुत्र और उस लड़की के बीच जोरदार झगड़ा होने के बाद यह प्रसंग टूट गया है । धन्यवाद आपका आपने जो कहा ठीक वैसा ही हुआ । कहने का आशय यह है कि यदि नाडी ज्योतिष के सूत्रों को सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो किसी भी घटना का सटीक अनुमान लगाया जाना संभव है।