विशेष सूचनार्थ
Shareविशेष सूचनार्थ
राजकुमार गुस्सा भरा , टक्कर मरेगा राजा को ,
हैं दिमाग इसका ख़राब , प्रेम जो इसका दुःखी हुआ ।
मददगार साबित कमजोर , खुद को खुदा सा रख बना ,
ना कर चिंता ग़ैर की , तेरे आगे कोई नहीं हो खड़ा ।
पांच दिन की बात है , प्रेमी तेरा बस आता है ,
नौवें दिन तो मिलन है पक्का , अपने प्रेम का स्वागत कर ।
२१ से २५ तक सारा क्रोध दें उतार राजा पे तू ,
२५ से २९ तक कर लेना सोमरस का पान ।
सुन अकेला २१ से लें २९ तक , अनहोनी सी जो लगें , घटे वहीं ,
ये राजकुमार का गुस्सा है , थामें किसी के थमें नहीं ।।
इशारा कष्टकारी स्थिति कि ओर है । बुध एक बार पुनः अत्यधिक दबाव में आने जा रहा है । प्राकृतिक आपदाओं से वक्त रक्षा करें सबकी । ओऊम् ओऊम् ओऊम्
संयम रखें , तत्काल फैसले लेने से बचें ।