*सुप्रभातम्* *आज का पञ्चांग* कलियुगाब्द...........................5122 विक्रम संवत्..........................2077 शक संवत्.............................1942 मास....................................बैशाख पक्ष......................................कृष्ण तिथी...................................चतुर्थी संध्या 07.08 पर्यंत पश्चात पंचमी रवि..................................उत्तरायण सूर्योदय.............प्रातः 06.10.33 पर सूर्यास्त............संध्या 06.46.16 पर सूर्य राशि.................................मीन चन्द्र राशि............................वृश्चिक नक्षत्र.................................अनुराधा रात्रि 08.12 पर्यंत पश्चात ज्येष्ठा योग................................व्यतिपात रात्रि 11.19 पर्यंत पश्चात वरिघ करण......................................बव प्रातः 08.14 पर्यंत पश्चात बालव ऋतु......................................बसंत दिन...................................शनिवार 🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-* 11 अप्रैल सन 2020 ईस्वी । ☸ शुभ अंक.........................2 🔯 शुभ रंग.........................नीला ⚜ *अभिजीत मुहूर्त :-* दोप 11.39 से 12.29 तक । 👁🗨 *राहुकाल :-* प्रात: 08.57 से 10.31 तक । 🌞 *उदय लग्न मुहूर्त -* *मीन* 04:53:17 06:22:52 *मेष* 06:22:52 08:05:10 *वृषभ* 08:05:10 10:03:46 *मिथुन* 10:03:46 12:17:28 *कर्क* 12:17:28 14:33:38 *सिंह* 14:33:38 16:45:27 *कन्या* 16:45:27 18:56:06 *तुला* 18:56:06 21:10:44 *वृश्चिक* 21:10:44 23:26:54 *धनु* 23:26:54 25:32:33 *मकर* 25:32:33 27:19:41 *कुम्भ* 27:19:41 28:53:17 🚦 *दिशाशूल :-* पूर्वदिशा - यदि आवश्यक हो तो अदरक या उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें । ✡ *चौघडिया :-* प्रात: 07.23 से 08.57 तक शुभ दोप. 12.03 से 01.37 तक चर दोप. 01.37 से 03.10 तक लाभ दोप. 03.10 से 04.43 तक अमृत संध्या 06.17 से 07.43 तक लाभ रात्रि 09.10 से 10.36 तक शुभ । 📿 *आज का मंत्र :-* || ॐ वज्रान्गाय नम: || 📢 *संस्कृत सुभाषितानि (राजधर्म) -* दुष्टस्य दण्डः स्वजनस्य पूजा न्यायेन कोशस्य हि वर्धनं च । अपक्षपातः निजराष्ट्ररक्षा पञ्चैव धर्माः कथिताः नृपाणाम् ॥ अर्थात :- दृष्ट को दंड देना, स्वजनों की पूजा करना, न्याय से कोश बढाना, पक्षपात न करना, और राष्ट्र की रक्षा करना - ये पाँच राजा के कर्तव्य है । 🍃 *आरोग्यं सलाह :-* *नीम के पत्ते खाने से लाभ -* *2. आंखों के लिए -* आयुर्वेद यह कहा गया है कि नीम की पत्तियां आंखों के लिए बहुत ही गुणकारी है। नीम पत्तियां आपकी आंखों की रोशनी में सुधार कर सकता है। यह किसी भी तरह की जलन, थकावट या लाली का इलाज करने के लिए आप कुछ नीम के पत्तों को भी उबालें, पानी को पूरी तरह ठंडा कर दें और फिर इसे आंखों को धोने के लिए इसका इस्तेमाल करें। ⚜ *आज का राशिफल :-* *राशिफल पूरी 12 राशियों का एक ही राशिफल है, अपने अपने घरों में रहे शारीरिक दूरी बनाए रखे व मन से एक रहे ।शासकीय नियमो का कड़ाई से पालन करे ।अपने राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि माने ।परिवार सहित कम से कम 7 माला गायत्री मंत्र का जप करें व प्रभु से प्रार्थना करें कि प्रभु इस आपदा से मुझे मेरे, परिवार को, मेरे शहर को,मेरे प्रदेश को,मेरे देश को व इस विश्व को मुक्ति दिलवावे व पुनः पूर्व वत शांति आरोग्य व संपन्नता स्थापित करने की कृपा कीजिये 🙏🙏🙏* ☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |* *।। शुभम भवतु ।।**