Jyotishacharya Sarwan Kumar Jha Jha
12th Jun 2018सूर्य उत्तरायण एवं दक्षिणायण किस राशि में प्रवेश करने से होता है ? राशि चक्र पर राशि स्थिर है और उसका क्रम क्या है ? राशि का मान अंशों में कितना है ? एक राशि का मान 30 अंश होता है जिसे क्रमशः जोड़ते हुए सभी राशियों का विस्तार प्राप्त होता है साथ ही उदाहरण के रूप में पूर्व पाठ में राशि अन्तर्गत नक्षत्रों के भी विस्तार को समझा । राशियों के अंशात्मक विस्तार को समझ रहे हैं और ये भी जान रहे हैं कि एक राशि के कौन-कौन से नक्षत्र तथा उसके कितने चरण आते हैं ।
Like
(0)