मंगल का मेष में गोचर फल
" /> मंगल का मेष में गोचर फल"/>मंगल का मेष में गोचर फल
Share1 जून 2024 को मंगल का 3:४५ pm पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 12 जुलाई 6:59 pm तक मेष राशि में ही रहेंगे। इसके बाद मंगल वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के मेष राशि में गोचर से हर राशि पर असर पड़ेगा चुकी मेष मंगल की अपनी राशि है तो यहाँ मगल काफी बलवान हो जाएंगे कुछ आगजनी की खबरे ज्यादा आ सकती है
मेष राशि:आर्थिक लाभ होगा समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। पति पत्नी में मनमुटाव हो तो मंदिर में मसूर की दाल दान करे
वृष राशि:उत्तम आर्थिक स्थिति रहेगी । जीवन में सुख बना रहेगा। शत्रुओ से बचाव । घर में मन मुटाव हो तो धर्मस्थल पर बताशे दान करे ।
मिथुन राशि:आमदनी के नये स्रोत संभव । आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। अधिक लाभ के लिए धर्म स्थल में शहद का दान करें और कुत्ते को रोटी / बिस्किट खिलाएं।
कर्क राशि:अधिक मेहनत लाभ कम वाला समय ,थोड़ा धैर्य बरते , बेवजह किसी से न उलझे बहते जल में गुड़ की रेवड़िया प्रवाहित करे
सिंह राशि:मेहनत से पीछे मत हटना , निराशा से बचे , , भाइयो के प्रति आदर सम्मान रखे हनुमान जी के दर्शन करे
कन्या राशि: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। सुख समृद्धि वाला समय जरूरतमंद को खाना खिलाएं।
तुला राशि:नए लोगो से मुलाक़ात , बहन बेटियों बुआओ से बना कर चले। भूल कर भी इस वक़्त पैसा उनसे उधार न ले ,अच्छे लाभ के लिए घर पर खाने पर बुलाये मिठाई और पैसे देकर विदा करे
वृश्चिक राशि: मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। शत्रु पक्ष आपसे दूरी बनाकर चलेगा । व्यापार से लाभ संभव । संतान पक्ष से सुख किसी गरीब कन्या को कुछ उपहार अवश्य दे । धनु राशि:पढ़ने वाले बच्चो के लिए अच्छा समय इस दौरान परीक्षा है तो सफलता पक्की है लवमेट के साथ मधुर संबंध रहेंगे। मंगल की शुभता के लिए नित्य अपने सिरहाने पर पानी रखकर सोये सुबह उठकर उस पानी को घर से बाहर किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दे।
मकर राशि: माता /बड़ी बुजुर्गो से मदद संभव । व्यापार ठीक ठीक रहेगा घर में कलेश हो तो मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए बरगद के पेड़ में दूध डालना चाहिए और दूध चढ़ाने के बाद जो मिट्टी गिली हो उससे मस्तक पर तिलक लगाए ।
कुंभ राशि: भाई-बहनों का साथ मिलेगा। वे आपके कार्यों में आपकी मदद करेंगे। आपकी बातो में वजन रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मंगल के शुभता के लिए बड़े भाई को कुछ गिफ्ट करे ।हो सके तो पैर छु कर आशीर्वाद ले
मीन राशि: आर्थिक लाभहोगा ।ससुराल पक्ष के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मधुर सम्बन्ध मंगल के शुभ फल पाने के लिए धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दे।