ग्रहों का वर्णात्मक विभाजन । पहले हम लोगों ने राशियों का वर्णात्मक विभाजन पढ़ा था आज के पाठ में ग्रहों के विषय में समझेंगे । वर्ण चार होते हैं हम सभी जानते हैं लेकिन इसे कभी जाति समझने की भूल न करें । पाठ को देखेंगे तो समझेंगे कि वर्णात्मक विभाजन से हम कैसे गुण स्वरूप को समझ सकते हैं और इसका क्या उपयोग ज्योतिष में कर सकते हैं । क्रमशः पाठ को पढ़ने का लाभ मिलेगा ।