पैंटिंग और वास्तु
Shareपेंटिंग द्वारा भी हम घर के वातावरण में बदलाव ला सकते है , संबंधों में मधुरता ला सकते है
1. घर के लिविंग रूम की दीवार पर परिवार की एक खुशहाल तस्वीर लगाने से पारिवारिक प्रेम बढ़ता है
2. पति -पत्नि के बीच मधुर संबंध के लिए उतर या पूर्व की दिशा मे बांसुरी बजाते भगवान् श्रीकृष्ण और राधा का चित्र, जिसके पीछे मोर दिखाई देता हो , लगा सकते है
3. दो सफेद हँसो का जोड़ा, उत्तर -पूर्व की दिशा मे लगाने पर भी दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है 4. घर के लिविंग रूम की दीवार पर उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाने से यह भाग्योदय, नई संभावनाओं, यश और सफलता की संभावना बढ़ती है ++
5. घर की दीवारों पर कभी भी उदासी या नकारात्मक भावना पैदा करने वाली पेंटिंग न लगाएं।
6. सकारात्मक ऊर्जा देती, सूर्य उदय, हरियाली, फूल, हंसते हुए बच्चे और खूशी पैदा करने वाली पेंटिंग्स लगानी चाहिए
7. महाभारत, हिंसक पशुवो , नाचते हुए मोर ,नटराज की पेंटिंग को घर में लगाने से बचना चाहिए 8. नैऋत्य में पानी रहित पर्वतों का चित्र लगाए