Acharya Anurag Gaur
24th Jul 2019बुध ग्रह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह होने के साथ सूर्य के सबसे समीप भी हैं। बुध ग्रह को विद्या, वाणी, व्यवसाय, धन और बुद्धि काi आपको बताने जा रहे हैं बुध ग्रह की शांति के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में। * अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए। * बुधवार के दिन पेड़ बुध के होरा मै लगाने चाहिए * बुध ग्रह को ज्योतिष मै , राजकुमार की पदवी मिली हुए है, आप गरीब बच्चों को, टोफी, पेन, पेन्सिल, कपडे, से मदद कर सकते है किन्नरों का आशीर्वाद हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किन्नरों को कभी दुखी नहीं करना चाहिए। किसी भी शुभ काम, जैसे विवाह या संतान का जन्म, के अवसर पर किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त करना और उन्हें दान देना आवश्यक माना जाता है। बुध ग्रह के दोषों को दूर करने का उपाय भी किन्नरों से ही संबंधित है बुध ग्रह को प्रसन्न रखने का संबंध किन्नरों को दान करने से है। परंतु एक बात जो ध्यान देने वाली है, वो ये कि दान की भावना आपके भीतर स्वत: ही उठनी चाहिए। उनके मांगने या आग्रह करने पर यह विचार अवश्य करें कि मांग कितनी जायज है। शुभ या अशुभ ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को नपुंसक माना गया है और किन्नर भी ना तो स्त्री होते हैं और ना पुरुष। बुध ग्रह शुभ या अशुभ कोई फल नहीं देता, बल्कि जिस ग्रह के साथ वो बैठा है वह उसी के अनुसार फल देने लगता है अत्यंत प्रभावशाली बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी और व्यवसाय का प्रतीक माना गया है। जिस व्यक्ति का बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है वह अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व का मालिक होता है। उसकी वाणी से निकली बात भी खाली नहीं जाती। खुशहाल जीवन कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति अगर अच्छी होती है तो ऐसा व्यक्ति खुशमिजाज और खुशहाल जीवन का मालिक होता है। वह एक अच्छा व्यापारी भी साबित होता है। परामर्श के लिए संपर्क करे mobil no-8650925817
Like
(0)