एक राशि में कितने नक्ष़त्र गत होते हैं । मेष राशि में 13 अंश 20 कला तक अश्विनी का विस्तार है अर्थात अश्विनी के चारो चरण गत होते हैं ।
13 अंश 20 कला के बाद भरणी के 13 अंश 20 कला अर्थात 26 अंश 40 कला तक भरणी का विस्तार है उसके बाद 30 अंश में 3 अंश 20 कला बचते हैं जो एक चरण के बराबर है वह कृतिका नक्षत्र का होता है ।
अश्विनी के चार चरण भरणी के चार चरण और कृतिका के एक चरण बराबर 9 चरण जो 30 अंश के बराबर है और यहां तक मेष राशि गत है ।
इसी तरह क्रम से आगे बढ़ते रहेंगे और अन्य राशियों के अन्तर्गत नक्षत्रों को भी समझ सकेंगे ।