सूर्य का वृष में गोचर फल
Share
Astro Manoj Gupta
16th May 2024सूर्य 14 मई 2024 गुरुवार, की रात वृष राशि में प्रवेश करेगा। ये यहाँ 15 जून 2024 तक वृष राशि में रहेगा। वृष राशि के स्वामी शुक्र है। 13 मई को शुक्र ग्रह भी वृष राशि में वक्री हुआ है। शुक्र आगामी 25 जून को मार्गी होगा और 1 अगस्त को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य का वृषभ राशि में शुक्र संग गोचर करने से सभी 12 राशियों मेष से लेकर मीन तक पर इसका असर पड़ेगा। आइए, जानते हैं सूर्य का वृषभ राशि में गोचर का 12 राशियों का फल।
मेष :- कमाई में बरकत होगी बेवजह किसी से न उलझे
वृष :- नौकरी व व्यापार के नए मौके मिलेंगे ,थोड़ा धैर्य और बड़ो की सलाह से काम करे
मिथुन:-लम्बी यात्रा के योग, नौकरी वालो की सहकर्मियों से मन मुटाव का अंदेशा , भाई बहन से लाभ कम
कर्क;-तरक्की वाला समय , व्यापारियों के रुके काम बनेंगे नई डील भी संभव सुख समृद्धि वाला समय
सिंह:-व्यापार में बढ़ोतरी , नौकरी में बरकत के लिए बदलाव संभव , पिता/ बड़े बुजुर्गो से लाभ , रिश्तो में मधुरता रहेगी
कन्या :- धार्मिक यात्राए हो सकती है आध्यात्मिकता की तरफ झुकाव रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा बॉस से मन मुटाव हो सकता है धीरज रखे
तुला :-आमदनी कम ज्यादा खर्चा , निवेश या नया काम सोच समझकर करे , नौकरी बदलने की कोशिश इस समय न करे
वृश्चिक :-बेवजह गुस्सा आना , व्यापार में कई नए मौके मिल सकते है , साझेदारी की ऑफर भी संभव है , पति पत्नी में बेवजह मन मुटाव संभव
धनु >-यश में बढ़ोतरी , छोटी मोटी परिवार संग यात्रा , शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे मगर सफल नहीं होंगे , हिम्मत मत खोना
मकर :- नौकरी में बदलाव , बॉस से मन मुटाव , निवेश/जुए से बचे , आर्धिक नुक्सान संभव
कुंभ :-व्यापार में अच्छी साख रखेगी नई डील्स संभव , आर्थिक फ़ायदा होगा , करियर में कामयाबी और यश के योग ।
मीन :-मेहनत ज्यादा फल कम , बड़े निवेश से बचे , किसी अपने के कारण आर्थिक नुक्सान हो सकता है , किसी को उधार पैसे देने से बचे
Like
(0)