पैसो की किल्लत और वास्तु
कई बार बेमलतब का पैसा खर्ज होता , कमाई होने के बाद भी पैसो की किललत का महसूस होना ग्रहों के साथ साथ कुछ वास्तु अपशगुण हो सकता है जो आपके घर में हो
1. बिली का आना जाना ज्यादा हो जिस घर में वह पैसो की किल्लत होती है
2. नल या पानी पाइप से लीक करना मतलब धन हानि
3. नकली फूलो को घर में रखना या सजावट में काम में लाना , धन हानि की संभावना बढ़ता है
4. बिजली के उपकरण का बार बार खराब होना राहु खराब की निशानी है , बेकार या बंद उपकरण घर में न रखे ,