बुध और करियर
हिन्दीEnglish
फलित ज्योतिष में बुध अपनी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमारे जीवन के बहुत विशेष घटकों को नियंत्रित करता है बुध को सबसे कम आयु का ग्रह माना गया है इस लिए इसे राजकुमार का पद दिया गया है, बुध का रंग हरा है वर्ण वैश्य है बुध मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है कन्या राशि बुध की उच्च राशि भी है और मीन राशि में बुध नीचस्थ अर्थात सबसे कमजोर होता है, शनि, शुक्र और राहु बुध के मित्र ग्रह हैं और गोचरवश बुध किसी भी राशि में लगभग एक माह रहता है।
ज्योतिष में बुध को वैसे तो बुद्धि, कैचिंग पॉवर, तर्कशक्ति, निर्णय क्षमता, याददास्त, सोचने समझने की क्षमता, वाणी, बोलने की क्षमता, उच्चारण, व्यव्हार कुसलता, सूचना, संचार, यातायात, व्यापार, वाणिज्य, गणनात्मक विषय, लेखन, कम्युनिकेशन और गहन अध्ययन का कारक माना गया है और ये सभी घटक हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं विशेषतः बुद्धि क्षमता की तो आज के समय में सर्वाधिक और हर जगह आवश्यकता होती है पर इसके अलावा यदि कुण्डली में बुध शुभ बली और मजबूत स्थिति में हो तो ऐसे में व्यक्ति अपने करियर में कुछ विशेष कार्य क्षेत्रों से जुड़कर सफलता प्राप्त कर सकता है। यदि कुण्डली में बुध दशम भाव में बली होकर स्थित हो या दशम भाव पर बुध की दृष्टि हो, बुध आजीविका कारक शनि के साथ हो या बुध स्व, उच्च राशि (मिथुन,कन्या) में होकर केंद्र, त्रिकोण, धन भाव, लाभ स्थान आदि शुभ स्थानों में हो तो ऐसे में जातक को बुध से संबंधी क्षेत्रों में करियर बनाना सफलतादायक होता है। कुण्डली में यदि बुध उपरोक्त शुभ स्थितियों में हो तो व्यक्ति बुद्धिपरक, गणनात्मक, विश्लेषणात्मक, और वाणी प्रधान कार्यों में सफलता पाता है।
कुण्डली में बुध के करियर को प्रभावित करने और शुभ स्थिति में होने पर वाणिज्य अर्थात अकाउंटेंसी का क्षेत्र शुभ और सफलतादायक होता है और कुंडली में स्थित बली बुध ही जातक को चार्टेड अकाउंटेंसी (सी.ए.), टैली आदि वाणिज्य संबंधी क्षेत्रों में सफलता देता है, कुंडली में बुध बली होने पर जातक कम्प्यूटर वर्क्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर या कम्प्यूटर के क्षेत्र से जुड़े गणनात्मक कार्यों में सफलता पाता है, कुंडली में बुध बली और शुभ स्थिति में होने पर वाणी प्रधान कार्यों में भी सफलता मिलती है जैसे एंकरिंग या एक होस्ट के रूप में कार्य करना इसके अलावा जर्नेलिज्म अर्थात पत्रकारिता में सफलता के लिए भी बली बुध का ही महत्व है, यदि कुंडली में बलवान स्थिति में हो तो मिडिया या प्रैस से जुड़कर भी व्यक्ति करियर बनाता है, बली स्थिति का बुध संचार विभाग डाक विभाग और कोरियर आदि से जुड़े कार्यों में भी आजीविका बनाता है, कुंडली में बुध बली होने पर व्यक्ति एक अच्छा प्रवक्ता तो होता ही है पर बली और शुभ स्थिति में स्थित बुध लेखन अर्थात राइटिंग के क्षेत्र में भी सफलता दिलाता है, बुध को तर्क, तीक्ष्ण बुद्धि और व्यव्हार कुशलता का कारक माना गया है इसलिए कुंडली में स्थित बली बुध व्यक्ति को बिजनेस डील्स की मध्यस्तता से और कमीशन बेस्ड कार्यों से भी लाभ कराता है, एल.आई.सी. और बैंक आदि में लेखा–जोखा रखने वाले कार्य भी बुध के ही अन्तर्गत आते हैं इसके अलावा वाणी का ग्रह होने से बली और शुभ स्थिति वाला बुध व्यक्ति को एक कुशल प्रवक्ता तो बनाता ही है साथ ही बुध को मनोरंजन और हास्य का कारक भी माना गया है इसलिए बली बुध व्यक्ति को स्टैंडअप कॉमेडियन बनाकर रचनात्मक कार्यों में भी सफल बनाता है
तो यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में बुध करियर को प्रभावित कर रहा हो या बहुत बली और शुभ स्थिति में हो तो उपरोक्त वर्णित क्षेत्रों में सफलता दिलाता है बाकि व्यक्तिगत रूप से किस व्यक्ति को कितनी सफलता मिलेगी यह उसकी अपनी जन्मकुंडली में बने ग्रहयोगो पर निर्भर करता है।
।।श्री हनुमते नमः।।