ट्यूनीशिया यहां शादी का समारोह सात दिन तक चलता है। इसमें दुल्हन के हाथों और पैरों पर मेहंदी और गुलाब जल लगाया जाता है। एक रिवाज में यहाँ दुल्हन को स्टीम बाथ (भाप स्नान) भी दी जाती है। एक और रस्म के अनुसार शादी में वर वधू को एक ही कप में दूध पीना होता है। पीते-पीते उन्हें डांस भी करना होता है और गिरने पर उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ता है। वहां के लोगों की मान्यता अनुसार ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दूल्हा-दुल्हन में प्यार और गहरा हो।