इटली की विचित्र वैवाहिक रस्में
" /> इटली की विचित्र वैवाहिक रस्में"/>
इटली की विचित्र वैवाहिक रस्में
Share
Astro Manoj Gupta
08th May 2024इटली में मंगलवार या शुक्रवार को न तो कोई शादी होती है और ना ही किसी भी प्रकार की यात्रा की जाती है। यहाँ मेहमानों को स्वागत के तौर पर 5 बादाम खिलाने का रिवाज है। कन्फेट्टी: इतालियन में, कन्फेट्टी का मतलब सिर्फ कागज के टुकडे़ उड़ाना भर नहीं है। यहां कन्फेट्टी का अर्थ होता है मीठी टाफियां। शादी में आए हुए मेहमानों को टाफियां दी जाती हैं और विदाई के समय यह टाफियां नवविवाहित जोडे़ के ऊपर फेंकी जाती हैं।
Like
(0)