रानू मंडल को मिला अपने कुंडली के अनुसार राजयोग का फल, आइए जाने है कैसे?...... इस समय सोशल मीडिया पर एक महिला जिनका नाम रानू मंडल है उनके गायन का विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,और इसी के चलते रानू मंडल जी को बॉलीवुड तक चांस मिल गया है। ये कुडंली रानू मंडल की है, इस मे आप देख सकते है कि उनके धन स्थान का स्वामी शनि व्यय भाव मे व्ययेश के साथ ही बैठकर दरिद्र योग कि निर्माण कर रहा है और वर्तमान समय मे रानू जी की शनि की महादशा भी चल रही है। पिछली दशाएं भी बृहस्पति और राहू की थी जो की कुंडली मे धन व्यय के कारक होकर बैठे है इसलिए अभी तक इन्हे कोई शुभ फल इस प्रकार का न मिल पाया। लेकिन यदि आप देखें तो पाएंगे कि इनकी कुंडली मे पंचम और दशम दोनो का स्वामी शुक्र राजयोग कारक होकर लाभ,यश,कीर्ति के भाव मे बैठा है, हालाकि शनि भी धनेश है लेकिन उन्हे अभी तक अपनी दशा भे कोई सपोर्टिव अंतर्दशा नही मिल रही थी जिससे वो धन दे सकें । लेकिन 2018 से शुक्र की जो कि राजयोग कारक ग्रह है अंतर्दशा चली और उसमे लाभेश और यश,कीर्ति के स्वामी का सपोर्ट प्रत्यंतर्दशा मे मिला जो कि अगस्त तक चल रहे थे उनकी दशा भुक्ति मे ही रानू मंडल जी का राजयोग जागृत होने के कारण 1st अगस्त को उनका स्टेशन पर का विडियो वायरल हुआ और तत्काल उनका राजयोग फलित हुआ। ईसलिए यहाँ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि यह केवल और केवल शनि अर्थात कर्म की दशा मे शुक्र अर्थात कला और राजयोग का फल जागृत हुआ। हम सभी रानू मंडल जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 🙏🙏🙏 रानू मंडल जी का बर्थ डिटेल--- 5-11-1960 11:59 am Ranaghat.