लग्न स्पष्ट करने की विधि गणित के आधार पर भी आपलोंगों के समक्ष प्रस्तुत होगा। लेकिन आज आसानी से समझेंगे कि किस तरह से लग्न स्पष्ट किया जाता है । जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर उदय होने वाली राशि ही लग्न की राशि होगी लेकिन इसको किस तरह हम समझ सकेंगे इसकी चर्चा यहां हो रही है हमारे-आपके लिए समझना आसान होगा । लग्न की राशि स्पष्ट होते है क्रम से किस तरह सभी राशियों को अन्य भावों में स्थित किया जाता है इसको भी हम सभी आसानी से समझ सकते हैं ।