ब्राजील की विचित्र वैवाहिक रस्में
Shareटाई के टुकड़े करना / कपड़े फाड़ना: ब्राजील में शादी के दौरान कई अजीबोगरीब खेल और रस्में निभाई जाती हैं। ऐसी ही एक रस्म के दौरान दूल्हे के दोस्त दूल्हे की टाई को उतारकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर देते हैं और फिर उन टुकड़ों को बेचा जाता है इससे जो रकम इकट्ठा होती है उसे विवाहित जोड़े के हनीमून में लगाया जाता है।