share market and investment
Share*क्या सभी लोग ज्योतिषीय दृष्टि से शेयर मार्किट में काम कर सकते हैं ..* वैदिक ज्योतिष में पंचम भाव को त्रिकोण स्थान भी कहा गया हैं. पंचम भाव को बुद्धि स्थान कहा गया है। पंचम भाव से ही शिक्षा के सम्बन्ध में भी विचार किया जाता है तथा संतान के कारक भाव के रूप में भी पंचम भाव को स्थान दिया गया है. पंचम भाव से भी शेयर मार्किट के बारे में जाना जाता है सट्टे, लॉटरी, शेयर मार्केट में क्यों सफल नहीं होते लोग ? सट्टा, जुआ, लॉटरी, शेयर मार्केट ये सभी ज्योतिष में राहू के अधीन माने जाते हैं। अतः सबसे पहले हमें यह समझ लेना चाहिए, कि सट्टा, लॉटरी, शेयर मार्केट या कमोडिटी बाजार में.. लाभ-हानि का गणित केवल बाजार के अनुसार नहीं चलता.. इसका सबसे अधिक संबंध व्यक्ति विशेष की किस्मत से है। आज के भौतिक युग में हर व्यक्ति, जल्द से जल्द कम से कम समय में, अधिक से अधिक धन कमा लेना चाहता है। इसके लिए शेयर बाजार को लोग बहुत ही आसान व सुगम माध्यम समझ लेते हैं, जबकि वर्तमान स्थिति को देखकर ऐसा मानना बेमानी लगता है। क्या शेयर बाजार लाभदायक रहेगा..? ज्योतिष की दृष्टि से किसी व्यक्ति विशेष के लिए शेयर बाजार लाभदायक व सफलतादायक होगा या नहीं, इसके लिए हमें.. उसकी ★जन्म कुण्डली, ★कुण्डली के दूसरे, ★पञ्चम, ★अष्टम, ★नवम और ★एकादश भाव पर विशेष तौर पर विचार करना होगा..ll पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे लोगों ने मुझ से ज्योतिषीय सलाह ली, जो शेयर / कोमोडिटी मार्किट से जुड़े हुए हैं. लगभग सभी ने इसमें बहुत हानि उठाई है. जिन लोगों ने हानि उठाई थी, उनकी कुंडलियाँ मैं देख कर हैरान हो गया. लगभग सभी का पंचम भाव बुरी तरह से प्रभावित था. या तो पंचमेश नीच का था, या फिर शत्रु ग्रहों के भाव में, या फिर नवमांश में कमजोर था. और इस पर तुर्रा यह, कि कुछ पर बहुत क़र्ज़ चढ़ा होने के कारण, उनको किसी ने छठे भाव के स्वामी का रत्न पहना दिया हुआ था, तो किसी को सप्तमेश का. पर अधिकतर की हानि ऐसे उलटे-सीधे उपायों से बढ़ती ही गई. यह कुण्डली के विश्लेषण से ही पता चल सकता है कि...किस-2 ग्रह के उपाय और..किस-2 ग्रह के रत्न पहनने से लाभ हो सकता है..?!! मुझे हैरानी हुई, कि सट्टे में इतना दांव लगाने से पहले, अगर किसी विद्वान को कुछ सौ रुपये, या फिर उपायों के लिए रत्नों या वैदिक ऊपायो आदि को भी शामिल कर लेते, तो कितना अच्छा होता....और अपना नुकसान बचा सकते थे। कुछ को *सट्टेबाजी* की बजाय... *निवेश* की ही सलाह दी जाती.. क्योंकि ग्रहों के आधार पर कुछ व्यक्तियों को सिर्फ निवेश करना ही लाभदायक रहता है ओर ऊसमे वह अच्छा खासा धन कमा लेते है पर ऊसके लिए सब्र की विशेष आवश्यकता होती है जो कुछ व्यक्तियों मे नही होती और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर मे अपना लाखों का नुक़सान कर बैठते है। मेरा सबसे नि्वेदन है की कोई भी ईस तरह का काम या कोई भी रोजगार शुरू करने से पहले ज्योतिष सलाह जरूर ले ओर अपने जीवन को समृद्ध बनाऐ आपका आचार्य अनुपम गुप्ता